Best Thought of the Day in Hindi | Hindi Quotes with Images

Manjeet Singh
2 min readJan 10, 2020

आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ ऐसे सकारात्मक सोच वाले सुविचार, Thought of the Day in Hindi (आज का सुविचार) Positive Life Quotes & Thoughts in Hindi, Motivational Quotes in Hindi शेयर कर रहे है जिन्हें पढ़कर आप ज़रूर Positive महसूस करेंगे। अगर ये Hindi Thoughts आपको अच्छे लगे तो इन्हें शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

यदि आपकी सोच छोटी है तो आप लोगो की बुराई करोगे लेकिन यदि आपकी सोच बड़ी है तो आप लोगो को माफ़ कर दोगे क्योंकि किसी को माफ़ी देना छोटे लोगो का काम नहीं होता।

अच्छा काम शुरू करना है तो इसके लिए कोई बुरा वक्त नहीं होता।

किसी व्यक्ति की बेइज्जती करने पर आप खुद का सम्मान खो रहे होते है।

जीवन में सहयोग ज़रूर करे फिर चाहे योग करे या ना करे।

कोई भी इंसान तभी छोटा दिखता है जब आप उसे या तो दूर से देखे या फिर गुरूर से देखे।

हर इंसान के पास एक सुनहरा मौका रहता है और जिसे लोग “कल” कहते है।

चेहरा सुन्दर होने से कुछ नहीं होता जनाब, जबान सुन्दर होनी चाहिए। चेहरा चाहे कितना भी सुन्दर क्यों ना हो अगर जुबान कडवी हुई तो लोग एक ना एक दिन मुहं फेर ही लेंगे।

क्रोध हो या चाहे आंधी हो, जब दोनों शांत हो जाते है तभी मालूम होता है कि कितना नुक्सान हुआ है।

कभी भी गलत तरीके मत अपनाओ, चाहे सही तरीके अपनाकर असफल हो जाओ।

एक पल के घुस्से से अच्छे-अच्छे रिश्ते बिखर जाते है,
और जब होश में आते है, तब वो वक्त निकल जाते है।

अक्सर अच्छे-अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
क्योंकि हम रोज कुछ बुरा याद करते है…
और कुछ अच्छा भूल जाते है।

कभी सेल्फी की जगह किसी के दुःख को खीचने की कोशिश करो, फिर उस तस्वीर को भगवान भी लाइक करेंगे।

हम सुबह पैसे के लिए उठते है लेकिन शाम होते होते हमे शांति चाहिए होती है।

रिश्ते निभाने के लिए अक्सर अपना दिल भी दुखाना पड़ता है।

इंसान बाहर की चुनोतियों से कम और खुद की चुनोतियों से ज्यादा हारता है।

सुख के महत्त्व को समझने के लिए दुःख से गुजरना ज़रूरी होता है।

ऐसा पैसा किस काम का जिसके लिए जिन्दगी में खर्च करने के लिए समय ही ना बचे।

Shared byThought of the Day in Hindi

--

--